हरिद्वारःउत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर बनी अवैध मजारों पर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस अब बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने धामी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए सरकार इस तरह के काम कर रही है. जिससे वो खुद को हिंदू हितैषी साबित कर सके. वहीं, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने राज्य सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए दूसरे प्रदेशों को सीएम धामी से सीख लेने की बात कही है.
बता दें कि उत्तराखंड में लैंड जिहाद का मामला सुर्खियों में है. हरिद्वार जिले में सरकारी जमीनों पर बनी मजारें जमींदोज की जा रही है. इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी संपत्तियों और जंगलों में बनाए गए मजारों को तोड़ने के आदेश दिए थे. सीएम के आदेश मिलते ही हरकत में आई प्रशासनिक मशीनरी ने हुक्म की तामील करते हुए अब तक कई अवैध धार्मिक निर्माण जमींदोज कर दिए हैं, लेकिन यह कार्रवाई कांग्रेस को अखर रही है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड BJP ने अवैध मस्जिद-मजारों पर छेड़ा घमासान, कांग्रेस बोली- ये है चुनावी राजनीति की पहचान
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सरकार को घेराःउत्तराखंड दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मामले पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है. वैसे तो प्रमोद कृष्णम हिंदू धर्मगुरु हैं, लेकिन साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा था. अब उन्होंने मजारों पर की जा रही कार्रवाई पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि चारधाम यात्रा की तैयारियों और जोशीमठ पुनर्निर्माण जैसे मुद्दों पर विफल बीजेपी सरकार इस तरह की कार्रवाई करके जनता का ध्यान बांट रही है.