हरिद्वार/ऋषिकेश: अप्रैल माह में होने वाले महाकुंभ मेले के तीनों शाही स्नान उत्तराखंड पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है. 12, 14 और 28 अप्रैल को होने वाले शाही स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिये पुलिस ने विशेष तैयारी की है. वहीं, उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने हरकी पैड़ी पर मेला ड्यूटी में तैनात करीब 10 हजार पुलिसकर्मियों को कुंभ मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मां गंगा की शपथ दिलाई.
इस दौरान अशोक कुमार ने हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर गंगा पूजन और दुग्धाभिषेक किया भी किया. उन्होंने कहा कि आने वाले शाही स्नान पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. स्नान पर्वों को सकुशल संपन्न कराने के लिए उन्होंने करीब 10,000 पुलिसकर्मियों को मां गंगा की शपथ दिलाई है कि वो हरिद्वार कुंभ मेले में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ ड्यूटी करेंगे. साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का भी पालन करेंगे.
वहीं, कुंभ मेला और चारधाम यात्रा शुरू होने में अब कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में ऋषिकेश में बढ़ने वाले ट्रैफिक दबाव को लेकर पुलिस अधिकारी चिंतित नजर आ रहे हैं. ट्रैफिक को किस प्रकार व्यवस्थित किया जाए, इसके लिए नोडल अधिकारी एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने मुनि की रेती, ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला थाना के निरीक्षकों के साथ कोतवाली में बैठक की.