हरिद्वारःपुलिस महकमे ने हरिद्वार महाकुंभ में निष्ठा पूर्वक ड्यूटी निभाने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की घोषणा की है. इसके तहत पुलिसकर्मियों को तांबे का कलश दिया जाएगा. इस कलश में कुमाऊं की संस्कृति की ऐपण कलाकृति उकेरी गई है. साथ ही पुलिसकर्मियों को कुंभ वीर की उपाधि भी दी जाएगी.
कुंभ मेला आईजी संजय गुज्याल ने बताया कि अल्मोड़ा की पारंपरिक संस्कृति और शिल्प यानी ऐपण कला आज खत्म होने की कगार पर है. जिसे संरक्षित करने और आगे बढ़ाने के लिए पुलिस विभाग ने एक कदम उठाया है. जिसके तहत महाकुंभ को सफल बनाने के लिए पुलिसकर्मी जो अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं, उन्हें प्रशासन की ओर से तांबे का कलश भेंट किया जाएगा.