उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों को मिलेगी कुंभ वीर की उपाधि - तांबे के कलश पर ऐपण कला

महाकुंभ मेले में निष्ठा पूर्वक ड्यूटी निभाने वाले पुलिसकर्मियों को कुंभ वीर की उपाधि दी जाएगी. साथ ही ऐपण कलाकृत्ति बना तांबे का कलश भेंट किया जाएगा.

haridwar kumbh mela
संजय गुंज्याल

By

Published : Apr 17, 2021, 12:53 PM IST

हरिद्वारःपुलिस महकमे ने हरिद्वार महाकुंभ में निष्ठा पूर्वक ड्यूटी निभाने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की घोषणा की है. इसके तहत पुलिसकर्मियों को तांबे का कलश दिया जाएगा. इस कलश में कुमाऊं की संस्कृति की ऐपण कलाकृति उकेरी गई है. साथ ही पुलिसकर्मियों को कुंभ वीर की उपाधि भी दी जाएगी.

जानकारी देते कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल.

कुंभ मेला आईजी संजय गुज्याल ने बताया कि अल्मोड़ा की पारंपरिक संस्कृति और शिल्प यानी ऐपण कला आज खत्म होने की कगार पर है. जिसे संरक्षित करने और आगे बढ़ाने के लिए पुलिस विभाग ने एक कदम उठाया है. जिसके तहत महाकुंभ को सफल बनाने के लिए पुलिसकर्मी जो अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं, उन्हें प्रशासन की ओर से तांबे का कलश भेंट किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःPM मोदी की अपील का जूना अखाड़े ने किया समर्थन, अब प्रतीकात्मक होगा महाकुंभ

उन्होंने बताया कि इस कलश पर उत्तराखंड की कुमाऊं की संस्कृति की ऐपण की कलाकृति बनाई गई है. उसमें गंगा जल भरकर उन पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा, जिन्होंने कुंभ मेले में अच्छा काम किया है. यह उनके लिए एक प्रतीक की तरह होगा. बता दें कि महाकुंभ में पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर मुस्तैदी के साथ मोर्चे पर डटे हैं. साथ ही कुंभ को सफलता पूर्वक संपन्न करने में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details