रुड़की: वैश्विक महामारी कोविड-19 की जंग में कोरोना योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर मैदान में डटे हैं. इन कोरोना योद्धाओं में पुलिस के जवान भी शामिल हैं. जो अहम मोर्चों पर पूरी मुस्तैदी के साथ अपना फर्ज निभा रहे हैं. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में भी पुलिस के जवान डटे हुए हैं. जिससे आमजन सुरक्षित रह सके.
कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी. बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस जमकर कहर बरपा रहा है. इस वायरस से लाखों लोग संक्रमित हैं. जबकि, मरने वालों का आंकड़ा भी लाख में हैं. उत्तराखंड में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना काल में कोरोना योद्धा पूरी मुस्तैदी के साथ अपने फर्ज को निभा रहे हैं. सबसे बड़ी चुनौती पुलिसकर्मियों के सामने है.
जहां बाहरी प्रदेशों से आने वाले यात्रियों को बॉर्डर पर रोककर उनका टेस्ट करवाना और कोरोना पॉजिटिव इलाकों में ड्यूटी को अंजाम देना शामिल हैं. जिन इलाकों को सील किया गया है, उन इलाकों में भी पुलिस के जवान मुस्तैदी से डटे हैं. बारिश हो या धूप, अपने घरों से दूर ड्यूटी में तैनात हैं. कई पुलिसकर्मी तो कोरोना वायरस की चपेट में भी आ चुके हैं.
ये भी पढ़ेंःजांबाजों का ठिकाना है IMA देहरादून, देश-दुनिया को दिये हैं हजारों सैन्य अफसर
वहीं, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस का काम जनसेवा का होता है. कोरोना काल में पुलिस को राज्यों की सीमाओं, क्वारंटाइन सेंटर और कंटेनमेंट जोन समेत कई जगहों पर निगरानी रखनी पड़ रही है. जो काफी चुनौतीपूर्ण काम है और ये तमाम चुनौतियां पुलिस को स्वीकार है. पुलिस सभी आवश्यक एहतियात बरत रही है. साथ ही सेवाभाव को बरकरार रखते हुए ड्यूटी निभा रही है.