हरिद्वारःभाई-बहनों के पवित्र और प्यार के प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. कई जगहों पर एक दिन पहले ही रक्षाबंधन मनाया गया है. इसी कड़ी में महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बांधी और उनसे सुरक्षा की मांग की. वहीं, पुलिसकर्मियों ने हर समय बहनों की रक्षा करने का वादा किया.
पुलिसकर्मियों की कलाई में सजी बहनों की प्यारी राखियां. धर्मनगरी में महिलाओं ने कनखल थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की कलाई पर राखी बांधी. महिलाओं का कहना है कि रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. पुलिसकर्मी भी जवानों की तरह ही अपने घर जाकर अपनी बहनों से राखी नहीं बंधवा पाते हैं. ऐसे में उन्हें बहनों की कमी महसूस ना हो इसके लिए उन्होंने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी है.
पुलिसकर्मियों की कलाई में सजी बहनों की प्यारी राखियां. ये भी पढे़ंःरक्षाबंधन 2019: बहनों ने सैनिकों की कलाई पर बांधी राखी, जवानों ने रक्षा का दिया वचन
उन्होंने कहा कि महिलाएं अकसर थाने में आने से कतराती है. इसलिए उन्होंने थाने में आकर पुलिस भाइयों को राखी बांधी है. जो एक अलग संदेश भी देती है कि पुलिस के जवान भी हमारे भाई है और हमें थाने में आने से नहीं घबराना चाहिए. साथ ही कहा कि अपनी हर परेशानी थाने में आकर पुलिस के भाइयों को बतानी चाहिए.
वहीं, कनखल थाना इंचार्ज हरिओम चौहान का कहना है कि कई बार रक्षाबंधन वो परिवार और बहनों से दूर रहकर मनाते हैं, लेकिन इस बार यहां कि बहनों ने उनके कलाई पर रक्षा का सूत्र बांधा है. साथ ही कहा कि वो महिलाएं को दिए वचन के प्रति काफी गंभीर हैं. आगे भी महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं को कम करने का प्रयास किया जाएगा.