उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक चला रहे नाबालिग को पुलिसकर्मी ने मारा थप्पड़, थाने में परिजनों का हंगामा - कोतवाली ज्वालापुर

तेज रफ्तार से बाइक चला रहे नाबालिग को पुलिस ने थप्पड़ मारा तो उसके परिजन थाने पहुंच गए और पुलिस पर नाबालिग की पिटाई का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

Jwalapur Haridwar
Jwalapur Haridwar

By

Published : Dec 5, 2022, 9:39 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर में सोमवार शाम को कुछ लोगों ने जमकर हंगामा. हंगामे की वजह पुलिसकर्मी द्वारा नाबालिग को थप्पड़ मारना है. नाबालिग बाइक चला रहा था, जिसे पुलिसकर्मी ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के रोकने पर भी वो नहीं रूका तो पुलिसवालों ने उसे पीछा कर पकड़ लिया और नाबालिग को एक थप्पड़ मार दिया. इस बात से नाराज परिजनों ने कोतवाली ज्वालापुर में खूब हंगामा किया.

जानकारी के मुताबिक नाबालिग ज्वालापुर क्षेत्र में बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था. तभी वहां पुलिस चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने बाइक सवार नाबालिग को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो अपनी गलती मानने की जगह पुलिस से बचकर भागने लगा. हालांकि पुलिसकर्मियों ने दौड़कर कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया और गुस्से में उसको एक थप्पड़ भी मार दिया.
पढ़ें-25 हजार के इनामी ठग को STF ने किया अरेस्ट, लाखों का चूना लगाकर 5 साल से था फरार

इस पर वाल्मीकि बस्ती से उसके परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस पर नाबालिग की पिटाई का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नाराजगी जताते हुए हंगामा करते रहे. बाद में उन्होंने कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी से मुलाकात की.

कोतवाली प्रभारी का कहना है कि नाबालिग को समझाने बुझाने के लिए रोका जा रहा था. पुलिस समाज की भलाई के लिए ही अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है. अभिभावकों को खुद भी अपने बच्चों पर नजर रखनी चाहिए और नाबालिगों को वाहन नहीं सौंपने चाहिए. समझाने बुझाने पर परिजन वापस लौट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details