उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फरिश्ता बनकर पहुंचे सिपाही और होमगार्ड, सुसाइड करने जा रहे युवक की बचाई जान - रुड़की में आत्महत्या करने जा रहे युवक की जान बचाई

रुड़की में कॉन्स्टेबल विकास त्यागी और होमगार्ड सुनील फांसी लगाकर सुसाइड करने जा रहे युवक के लिए फरिश्ता बन कर आए. जहां उनकी तत्परता और समय से की गई कार्रवाई के चलते युवक की जान बच गई.

Policeman saved life of youth
कांस्टेबल विकास त्यागी व होमगार्ड सुनील

By

Published : Apr 18, 2022, 5:16 PM IST

रुड़कीःसिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बंदा रोड पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म करने जा रहे एक युवक के लिए कोतवाली रुड़की में तैनात कॉन्स्टेबल विकास त्यागी व होमगार्ड सुनील फरिश्ता साबित हुए. दोनों जवानों ने युवक की जान बचा ली. वहीं, पुलिस से लेकर समाज का हर वर्ग उनकी सराहना कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक, कॉन्स्टेबल विकास त्यागी व होमगार्ड सुनील बीती रविवार की रात करीब 2 बजे गश्त करते हुए बंदा रोड के पास पहुंचे. जहां उन्हें अचानक एक घर से जोर-जोर से पुरुष व महिलाओं के रोने और चिल्लाने की आवाज आई. किसी अनहोनी की आशंका के चलते दोनों तुरंत उस घर में पहुंचे. उन्होंने जब घर के अंदर प्रवेश किया तो परिवार के लोग घबराहट में चीखते हुए इधर-उधर भागते नजर आए.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में गाड़ी पार्किंग को लेकर यात्रियों से मारपीट, मायापुर चौकी पहुंचा मामला

पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने कमरे में फांसी लगा ली है और कमरा अंदर से बंद है. जिसे देख पूरा परिवार सहमा हुआ था. सभी जोर-जोर से रो रहे थे. पता चला कि युवक अनस ने प्रथम तल पर स्थित अपने कमरे को अंदर से लॉक कर फांसी लगा ली है. दोनों जवानों ने तत्काल प्रथम तल पर जाकर खिड़की से देखा तो युवक फांसी के फंदे पर चुन्नी के सहारे लटका हुआ था.

वहीं, बिना समय गवाएं दोनों कर्मियों ने दरवाजा तोड़ा और कमरे में जाकर उसे नीचे उतारा. जिसके बाद उसे तत्काल सरकारी अस्पताल ले गए. समय से इलाज मिलने एवं त्वरित कार्रवाई से अनस (18 वर्ष) की जान बच गई. युवक अब अस्पताल से वापस अपने घर आ गया है और पूरी तरह से स्वस्थ है. वहीं, परिवार के लोग दोनों पुलिसकर्मियों को दुआएं देते नहीं थक रहे हैं. हालांकि, युवक किस वजह से सुसाइड करने जा रहा था, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details