उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिविल लाइन कोतवाली में पुलिसकर्मियों ने खेली होली, पहाड़ी गानों पर किया डांस - Roorkee Civil Line Kotwali

रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में आयोजित पुलिस की इस होली में छोटे बड़े का भेद भुलाकर पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर जमकर होली खेली.

Roorkee Latest News
Roorkee Latest News

By

Published : Mar 30, 2021, 8:03 PM IST

रुड़की:होली पर कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालने के बाद मंगलवार को जिलेभर में पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर जमकर होली खेली. वहीं, रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में आयोजित पुलिस की इस होली में छोटे बड़े का भेद भुलाकर पुलिस के जवानों व अधिकारियों ने ना केवल एक दूसरे को रंग लगाया बल्कि डीजे की धुन पर जमकर मौजमस्ती भी की. इस दौरान गढ़वाली गीतों पर पुलिसकर्मी खूब थिरके. एक दूसरे को होली की बधाई दी गई.

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में पुलिसकर्मियों ने खेली होली.

बता दें, रविवार को होलिका दहन के बाद सोमवार को होली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर डटे रहे और व्यवस्थाओं को कायम रखा. मंगलवार की सुबह से ही पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के तनाव से मुक्त होकर होली मनाई. पुलिसकर्मी होली के रंगों में सराबोर नजर आए.

पढ़ें- सल्ट उपचुनाव: नामांकन में कांग्रेसियों को खली हरदा की कमी, बोले- जल्द उतरेंगे मैदान में

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने सभी को होली की बधाई दी. उन्होंने कहा कि शहर की जनता ने कल हर्षोल्लास के साथ होली मनाई. शांति पूर्वक लोगो ने होली के पर्व का एन्जॉय किया. उन्होंने आमजनता से अपील की कि इसी तरह लोग हर पर्व को सेलिब्रेट कर आपसी भाईचारे को कायम रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details