रुड़की:होली पर कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालने के बाद मंगलवार को जिलेभर में पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर जमकर होली खेली. वहीं, रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में आयोजित पुलिस की इस होली में छोटे बड़े का भेद भुलाकर पुलिस के जवानों व अधिकारियों ने ना केवल एक दूसरे को रंग लगाया बल्कि डीजे की धुन पर जमकर मौजमस्ती भी की. इस दौरान गढ़वाली गीतों पर पुलिसकर्मी खूब थिरके. एक दूसरे को होली की बधाई दी गई.
बता दें, रविवार को होलिका दहन के बाद सोमवार को होली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर डटे रहे और व्यवस्थाओं को कायम रखा. मंगलवार की सुबह से ही पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के तनाव से मुक्त होकर होली मनाई. पुलिसकर्मी होली के रंगों में सराबोर नजर आए.