उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Action Against Gangster: हरिद्वार में अपराधियों की टूटेगी कमर, 9 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

जेल में बंद अपराधी अब बाहर आकर फिर से अपना सम्राज्य दोबारा से खड़ा नहीं कर पाएंगे. क्योंकि हरिद्वार पुलिस ऐसे अपराधियों की लिस्ट तैयार कर ली है, ताकि उनकी संपत्ति को जब्त किया जा सके. जल्द ही हरिद्वार में नौ अपराधियों की संपत्ति जब्त की जाएगी.

aa
a

By

Published : Feb 1, 2023, 8:07 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 8:13 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पुलिस बड़ी कार्रवाई करने वाली है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की जल्द ही कमर तोड़ने वाले हैं, जिसके पुलिस ने पूरी कार्ययोजना भी तैयार कर ली है. पुलिस की माने तो जल्द ही नौ माफियाओं की करीब 9 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त होने वाली है. फर्जी भर्ती सेंटर खोलकर युवाओं से ठगी करने वाली कांग्रेस नेता और भाइयों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी.

बीते कुछ समय से पुलिस ने हरिद्वार में अपराधियों और माफियाओ पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. हरिद्वार पुलिस ने जिलेभर में अभियान चलाकर माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई की थी. अब हरिद्वार पुलिस ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए जेल में बंद इन अपराधियों की संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई में लग गई है. ताकि जेल से बाहर आकर ये अपराधी दोबारा से अपना सम्राज्य न खड़ा कर सके. हरिद्वार पुलिस ने नौ अपराधियों की संपत्ति और वाहन सहित अन्य प्रॉपर्टी की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजा है. पढ़ें-Ankita Murder Case: वनंत्रा रिजॉर्ट में विनोद आर्य के साथ घुसे चार लोग, पुलिसकर्मी बने रहे मूकदर्शक

इन अपराधियों की लिस्ट तैयार:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के मुताबिक नशा तस्कर आरोपी राजा उर्फ इरफान निवासी ग्राम दादूपुर गोविंदपुर रानीपुर की प्लॉट, बोलेरो कार सहित 20 लाख की संपत्ति जब्त होगी, जबकि नकली दवाई बनाने की फैक्टरी चलाने के आरोपी कपिल त्यागी निवासी ग्राम करौंदी थाना भगवानपुर और प्रवीण त्यागी निवासी ग्राम इकड़ी थाना सरघना जनपद मेरठ हाल निवासी आर्यनगर गणेशपुर रुड़की की 1.72 करोड़ की संपत्ति, जिसमें 85 लाख की जमीन, 80 लाख की मशीनें, सात लाख रुपये के वाहन जब्त होंगे.

वहीं, नकली दवाई बनाने में शामिल आरोपी विशाल निवासी सिराज गांव कस्बा चांदूर बाजार अमरावती महाराष्ट्र हाल निवासी आनंद विहार मक्खनपुर थाना भगवानपुर और आरोपी पंकज निवासी बहादरपुर थाना भगवानपुर की 4.44 करोड़, 94 हजार की संपत्ति जब्त होगी, जिसमें 4.20 करोड़ 34 हजार की जमीनें और 22.50 लाख के वाहन, बैंक खाते में 2.10 लाख शामिल हैं.
पढ़ें-Fake Mark Sheet: 10वीं और 12वीं फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस

नशा तस्कर आरोपी सुभान निवासी मोहल्ला पटा चौक कस्बा लंढौरा मंगलौर की 1.80 करोड़ 19 हजार की संपत्ति जब्त की जाएगी, जिसमें 1.76 करोड़ 59 हजार की जमीन और 2.50 लाख रुपये के वाहन और 1.10 बैंक खाते में जमा हैं. वहीं, फर्जी भर्ती सेंटर गिरोह चलाकर युवाओं से करोड़ों रुपये की ठगी करने में गिरफ्तार कांग्रेसी नेत्री आरोपी रेणु नोटियाल, उसके भाई अजय नौटियाल और विजय नौटियाल निवासी टिकमपुर कोतवाली लक्सर की 1.43 करोड़ 53 हजार की संपत्ति जब्त होगी, जिसमें 1.15 करोड़ 91 हजार की जमीन, 27.50 लाख रुपये के वाहन, बैंक खाते में 12 हजार रुपये शामिल हैं.

निशाने पर शहर के कई भूमाफिया: शहर के ऐसे कई भू-माफिया भी पुलिस के रडार पर हैं, जो जमीनों पर अवैध कब्जे का खेल बीते कई सालों से खेल रहे हैं, लेकिन अब तक उनके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन कब्जाने जैसे कई मामले अब पुलिस के सामने आने लगे हैं. ईमानदारी से कार्रवाई की आस में लोग अब शिकायतें लेकर कप्तान के दफ्तर पहुंच रहे हैं, जिसके बाद शिकायतों पर गंभीरता से पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, ताकि दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.

Last Updated : Feb 1, 2023, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details