उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: 125 किराएदारों का सत्यापन, आठ मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई - Tenant

रुड़की शहर में पुलिस ने किराएदारों का पुलिस वैरिफिकेशन न करने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की. इसमें आठ मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

ETV BHARAT
पुलिस किरायेदारों का सत्यापन

By

Published : Mar 1, 2020, 4:45 PM IST

रुड़की : सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में रविवार को रुड़की पुलिस ने मकान मालिकों और उनके किराएदारों के सत्यापन हेतू अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें किराएदारों का पुलिस वैरिफिकेशन न कराने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान शहरभर में हड़कंप मचा रहा. आरोपियों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है.

रुड़की पुलिस ने किरायेदार का सत्यापन और मकान मालिकों पर कार्रवाई की

ये भी पढ़ें:सम्मोहित कर ठगने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार बदमाश गिरफ्तार

बता दें कि, पुलिस स्थानीय लोगों को अपने किराएदारों के सत्यापन के लिए जागरुक करती रहती है. हालांकि इसके बावजूद कई लोग इस पर ध्यान नहीं देते, ऐसे में पुलिस टीम समय-समय पर सत्यापन अभियान भी चलाती है.

ये भी पढ़ें:वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित मांस के साथ चार वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार

सिविल लाइन पुलिस कोतवाल अमरजीत सिंह का कहना है कि अपनी कोतवाली क्षेत्र में सपना टॉकीज, इमली रोड और बंदा रोड पर मकान में रह रहे लोगों का सत्यापन किया गया. जिनमें से पुलिस ने 125 किरायेदारों का सत्यापन किया. वहीं दोषी पाए गए आठ मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई. सभी से नियमानुसार जुर्माना वसूला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details