लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पिता का अपने बेटे के दोस्त पर दिल आ गया. जिसके बाद आरोपी कुकर्म करने के लिए उसे प्रलोभन तक देने लगा. जब युवक को उसकी बदनीयती का पता चला तो उसने साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद आरोपी ने जो साजिश रची वो हैरान करने वाली है. जिसे सुनकर पुलिस के भी पैरों तले की जमीन खिसक गई.
पिता का बेटे के दोस्त पर आया दिल, बदनीयती जानकर युवक ने किया इनकार तो रच डाली खौफनाक साजिश - झूठे मुकदमे का पर्दाफाश
पुलिस ने हत्या के प्रयास के झूठे मुकदमे का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त के पास से अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किया है. बताया जा रहा है कि युवक को फंसाने के लिए आरोपी ने अपने बाजू पर गोली मरवाई थी. साथ ही पुलिस को चकमा दे रहा था, आखिरकार पुलिस ने इस घटना की गुत्थी सुलझा ली है.
लक्सर में पिता का अपने बेटे के दोस्त पर दिल आ गया. जिसके बाद वो उसे प्रलोभन देने लगा. लेकिन बेटे के दोस्त ने आरोपी की नियत को देखते हुए साफ इनकार कर दिया. युवक के मना करने के बाद आरोपी उसे झूठे केस में फंसाने की जुगत में लग गया. आरोपी ने जिसके लिए साजिश रचते हुए अपने दोस्त से दाहिने बाजू में फायर करवाया मुकदमा दर्ज करवा दिया. वहीं आरोपी ने घटना में घायल होने की सूचना पुलिस को खुद अपने मोबाइल फोन से दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मामले में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह व एसआई मनोज नौटियाल, चौकी प्रभारी सुल्तानपुर की टीम को हर एंगल से जांच करने के निर्देश दिए गए.
पढ़ें-उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे बाल अपराध, जानें पॉक्सो कोर्ट की स्थिति
शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई और केस दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो परत दर परत खुल गई. जिसके बाद साजिशकर्ता का राज खुल गया. पुलिस ने षड्यंत्रकारी मुख्य आरोपी और षड्यंत्र में शामिल उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस व 3 जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.