उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: मारपीट के मामले में तीन लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

रुड़की में लड़कियों की मारपीट (Girls fight in Roorkee) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video of girls fighting viral on social media) हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए रुड़की पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने मारपीट मामले में तीन लड़कियों को हिरासत (three girls in police custody) में लिया है.

Etv Bharat
सोशल मीडिया पर वायरल हुई रुड़की गर्ल्स फाइट

By

Published : Dec 25, 2022, 9:13 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 9:21 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल हुई रुड़की गर्ल्स फाइट

रुड़की: शनिवार देर रात युवतियों के दो गुटों में जमकर मारपीट(Girls fight in Roorkee) हुई थी. इस मारपीट के दौरान युवतियों में जमकर डंडे भी चले थे. जिसके बाद बामुश्किल लोगों ने युवतियों का बीच बचाव कराया. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Roorkee fight video viral) भी हुआ. पुलिस ने वीडियो के आधार पर तीन युवतियों को चिन्हित करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है.

बता दें रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात को तीन युवतियां सुट्टा बार में आई थी. उसी दौरान दो-तीन अन्य युवतियां भी आ गईं. इस दौरान उनके बीच मामूली नोकझोंक हो गई. जिसके बाद यह सारी युवतियां रेस्टोरेंट से बाहर आ गई. जहां इनके बीच मारपीट शुरू हो गई. यहां पर एक पक्ष की युवतियों ने डंडे से दूसरे पक्ष की एक युवती को जमकर पिटाई की. युवतियों की यह मारपीट करीब पांच मिनट तक चलती रही. बाद में कुछ लोगों ने युवतियों को छुड़वाया. किसी ने युवतियों के बीच सड़क हो रही इस मारपीट का वीडियो बना लिया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए वीडियो में नजर आ रही युवतियों को चिन्हित किया.

पढे़ं-देहरादून: CM धामी ने अधिकारियों को उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार से किया सम्मानित

कोतवाली रुड़की के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर ने बताया वीडियो में जो युवती डंडे से पीटती नजर आ रही है, उसके सहित तीन युवतियों को हिरासत (three girls in police custody) में लिया गया है. युवतियां पठानपुरा मोहल्ला की रहने वाली हैं, जो ईदगाह के समीप स्थित एक नर्सिंगहोम पर काम करती हैं.

इस मामले में अन्य युवतियों की भी तलाश की जा रही है. हिरासत में ली गई युवतियों के मुताबिक दूसरी युवतियों ने दो दिन पहले उनसे रामपुर चुंगी के समीप मारपीट की थी. युवतियों के दोनों गुटों के बीच सोशल मीडिया पर कई दिनों से कमेंटबाजी चल रही थी, इसी के चलते इनके बीच मारपीट हुई है. मामले में अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.

Last Updated : Dec 25, 2022, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details