उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हनुमान जयंती पर जलालपुर में हुए बवाल के बाद पुलिस ने निकाल फ्लैग मार्च, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर - Haridwar Drone Cameras

भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में पथराव की घटना के बाद पुलिस सख्ती बरत रही है. इस दौरान ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी की जा रही है और पुलिस ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के साथ फ्लैग मार्च निकाला.

Haridwar
Haridwar

By

Published : Apr 18, 2022, 7:01 AM IST

Updated : Apr 18, 2022, 8:18 AM IST

हरिद्वार:भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में पथराव की घटना के बाद पुलिस खास सतर्कता बरत रही है. इसी क्रम में पुलिस-प्रशासन ने कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में न केवल फ्लैग मार्च निकाला, बल्कि पूरे इलाके पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि हरिद्वार शहर के किसी भी थाना क्षेत्र में किसी को माहौल बिगाड़ने की अनुमति किसी सूरत में नहीं दी जाएगी. उन्होंने उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही.

भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में पथराव की घटना के बाद पुलिस सख्ती बरत रही है. इस दौरान ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी की जा रही है. कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम दोनों ही संप्रदाय के लोग काफी अधिक संख्या में रहते हैं. इसी को देखते हुए रविवार शाम पुलिस ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के साथ फ्लैग मार्च निकाला. घरों की छतों पर कहीं उपद्रवियों द्वारा पत्थर या अन्य सामान छिपाकर तो नहीं रखे गए, इसके लिए पूरे इलाके पर ड्रोन द्वारा नजर रखी जा रही है.

पढ़ें-जलालपुर हिंसा पर संतों का अल्टीमेटम, 'आरोपियों के घर नहीं चला बुलडोजर तो बुलाएंगे धर्म संसद'

पीट बाजार, ईदगाह रोड मोहल्ला, कैथवाडा कटहरा बाजार सहित आसपास के तमाम इलाकों में आला अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और हाई क्वालिटी ड्रोन के माध्यम से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि हरिद्वार शहर के किसी भी थाना क्षेत्र में किसी को माहौल बिगाड़ने की अनुमति किसी सूरत में नहीं दी जाएगी. पुलिस की नजर चप्पे-चप्पे पर है यदि किसी का भी पता चलता है कि वह माहौल बिगाड़ सकता है तो तत्काल उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव मामले में 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, पुलिस बाकी आरोपियों की तालाश कर रही है. इसके अलावा मामले में पुलिस ने 13 नामजद और 40 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है. फिलहाल, क्षेत्र में शांति बनी हुई है, लेकिन फिर भी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, ग्रामीणों ने हिंसा कैसे भड़की इसकी जानकारी भी दी.

Last Updated : Apr 18, 2022, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details