रुड़की:भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रेमराजपुर गांव में बीते दिनों हुई गैंगवार के मुख्य आरोपी रोहित राणा पर हुए हमले में शामिल गैंगस्टर दीपक सैनी को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. दीपक सैनी के घर से पुलिस को तमंचा भी बरामद हुआ है. बीते दिनों ही दीपक सैनी ने गैंगस्टर के एक मामले में जमानत तुड़वाकर कोर्ट में सरेंडर किया था.
बता दें कि गैंगस्टर दीपक सैनी का करौंदी गांव के रोहित राणा से वर्चस्व को लेकर विवाद है. कई बार दोनों के गैंग आमने-सामने आ चुके हैं. वहीं, जून माह में गैंगस्टर दीपक सैनी और उसके साथी विक्की ठाकुर, कुणाल उर्फ बाबू मिलट्री समेत अन्य आरोपियों ने रोहित राणा को जमकर पीटा था, जिसमें रोहित राणा बुरी तरह घायल हो गया था. उस दौरान दीपक सैनी के पास तमंचा भी था.
पढ़ें- भगवानपुर गैंगवार मामले में 10 हजार के इनामी समेत दो गिरफ्तार
वहीं, इस मामले में रोहित राणा के पिता ने गैंगस्टर दीपक सैनी, कुणाल उर्फ बाबू मिलट्री और विक्की ठाकुर समेत आठ नामजद और करीब 20 अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद से गैंगस्टर दीपक सैनी और उसके साथी फरार हो गए थे. इस घटना का बदला लेने के बाद रोहित राणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीती 24 जून को भगवानपुर क्षेत्र के रुहालकी में गैंगस्टर और उसके साथियों पर हमला कर दिया था, जिसमें गैंगस्टर दीपक सैनी के साथी कुणाल उर्फ बाबू मिलट्री की मौत हो गई थी.
जिसके बाद रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस को रोहित राणा पर हुए हमले में गैंगस्टर दीपक सैनी और उसके साथियों की तलाश थी. पुलिस ने कुछ दिन पहले इस मामले में गैंगस्टर दीपक सैनी के दो साथी भी पकड़े थे. गैंगस्टर दीपक सैनी ने पुलिस से बचने के लिए गैंगस्टर के मामले में जमानत तुड़वाकर गैंगस्टर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
वहीं, गंगनहर कोतवाली पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में प्रर्थाना पत्र दिया था. शुक्रवार की सुबह आठ बजे कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया और पुलिस ने गैंगस्टर दीपक सैनी की निशानदेही पर उसके घर से तमंचा बरामद कर लिया है. मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गैंगस्टर से पूछताछ की जा रही है.