उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में बाइक साइलेंसर से पटाखों की आवाज करने वालों पर कार्रवाई, नाबालिग चालक भी पकड़े

लक्सर में पुलिस चेकिंग अभियान (laksar police checking campaign) चलाए हुए है. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और मॉडिफाई साइलेंसर लगे चार बुलेट को सीज किया. साथ ही 7 मोटरसाइकिलों पर मानकों के विरुद्ध लगी नंबर प्लेट के आरोप में चालान की कार्रवाई की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 9, 2022, 7:03 AM IST

लक्सर: शहर में पुलिस चेकिंग अभियान (laksar police checking campaign) चलाए हुए है. पुलिस ने मेटाडोर स्टैंड के पास चेकिंग अभियान चलाते हुए मॉडिफाई साइलेंसर (action on modified silencer) और नाबालिग वाहन चालकों पर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की.

गौर हो कि लक्सर में बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर शोर करने वाले बाइक चालकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और मॉडिफाई साइलेंसर लगे चार बुलेट को सीज किया. साथ ही 7 मोटरसाइकिलों पर मानकों के विरुद्ध लगी नंबर प्लेट के आरोप में चालान की कार्रवाई की. दरअसल, हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह (Haridwar SSP Ajay Singh) के निर्देश पर सभी थानों और कोतवाली की पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत नाबालिग वाहन चालकों और मॉडिफाइड साइलेंसर लगे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक: तीन और आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, 24 अभियुक्तों की होगी संपत्ति जब्त

गुरुवार को लक्सर के मेटाडोर अड्डे पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसके तहत अनेक वाहनों को सीज किया गया. लक्सर सीओ विवेक कुमार (laksar CO Vivek Kumar) ने बताया कि नाबालिग वाहन चालकों की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है. जिसके चलते अब अभियान चलाकर नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही एसएसपी के निर्देश पर मॉडिफाई साइलेंसर से पटाखे छोड़ने वाले चालकों को भी नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details