उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

MP की इस विशेष जाति के अपराधियों पर है उत्तराखंड पुलिस की नजर, जानें क्या है माजरा - Police team left for MP to search for accused of attack on policemen in Haridwar

हरिद्वार में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपियों की गहनता से तलाश की जा रही है. इस मामले में पुलिस की एक टीम को मध्य प्रदेश रवाना किया गया है. मध्यप्रदेश की एक विशेष जाति के बदमाश पुलिस के रडार पर हैं.

Police team left for MP to search for accused of attack on policemen in Haridwar
हरिद्वार में पुलिसकर्मियों पर हमला

By

Published : May 27, 2022, 9:41 PM IST

हरिद्वार:गुरुवार तड़के रानीपुर क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोपियों की तलाश में कई टीमें जुट गई हैं. फरार हुए बदमाशों की तलाश में एक टीम मध्य प्रदेश के लिए रवाना की गई है. मध्यप्रदेश की एक विशेष जाति के बदमाश पुलिस के रडार पर हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस की कई टीमों के साथ सीआईयू को भी न केवल फरार हुए बदमाशों की तलाश में लगाया है बल्कि वे स्वयं भी पल-पल की खबर टीमों से ले रहे हैं.

बता दें पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में गुरुवार सुबह करीब 3 बजे प्रीतपाल और विजयपाल ने दो संदिग्ध युवकों पकड़ा. युवकों के साथ दो युवकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया. गुलेलनुमा वस्तु से पुलिसकर्मी प्रीतपाल पर किए गए वार से उसकी आंख पर गहरी चोट आई. जिसके बाद आरोपी फरार हो गये. पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आरोपियों के फोटो भी पुलिस ने जारी कर दिये हैं. पुलिस का दावा है कि शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में भी यही गैंग शामिल है.

पढ़ें-शनिवार को चंपावत में गरजेंगे योगी, सीएम धामी के लिए 3 घंटे करेंगे प्रचार

गुरुवार दिन भर चली एक्सरसाइज के बाद सामने आया कि जिस तरह से गुलेलनुमा वस्तु से पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया ऐसी तरकीब मध्यप्रदेश की पारदी जाति से ताल्लुक रखने वाले अपराधी इस्तेमाल करते हैं. जिसके बाद पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गई है. पुलिस ने अंदाजा लगाया है कि आरोपी मध्यप्रदेश के उज्जैन के आस पास के इलाके के रहने वाले हो सकते हैं. एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जो सबूत मिले हैं उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें-धामी सरकार का 'यूनिफॉर्म सिविल कोड' लागू करने की दिशा में पहला कदम

छह थानों की पुलिस सीआईयू तलाश में: पूरे प्रदेश की पुलिस को हिलाकर रख देने वाली इस वारदात के खुलासे के लिए हरिद्वार पुलिस के तेज-तर्रार पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है. पुलिस टीमों में छह थानों की पुलिस के अलावा सीआईयू को लगाया गया है. पुलिस टीम में अपरा‌ध पर अच्छी पकड़ रखने वाले चौकी प्रभारी जगजीतपुर खेमेंद्र गंगवार को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसमें सिडकुल थाने के एसएसआई शहजाद अली को भी इसमें शामिल किया गया है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज चेक करने के लिए एसआई रणजीत‌ सिंह तोमर को लगाया गया है. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की जिम्मेदारी भी रणजीत सिंह तोमर को दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details