रुड़की:रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने जान बूझकर लगातार गोकशी करने वाले तीन अपराधियों पर गैंगेस्टर की धाराओं में कार्रवाई की है. तीनों अपराधी कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव के रहने वाले हैं और तीनों पर गोकशी करने के कई मुकदमे पहले से ही दर्ज है. तीनों आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस अब इनकी तलाश कर रही है.
बता दें कि, कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव को पहले से ही गोकशी के मामलों में कुख्यात माना जाता है. यहां पर आए दिन गोकशी के मामले सुनने को मिलते रहते हैं. गांव के कुछ लोग ऐसे हैं जो गोकशी के मामलों में कई बार जेल जा चुके हैं. लेकिन जेल से छूटने के बाद वह फिर से जान बूझकर गोकशी शुरू कर देते हैं. ऐसे ही अपराधियों पर पुलिस अब सख्त हो गई है. जिसके चलते पुलिस ने ऐसे ही तीन अपराधियों पर गैंगेस्टर की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है. फिलहाल, तीनों अपराधी अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.