रुड़की:भारतीय किसान यूनियन के किसानों को आज गणेशपुर पुल पर पुलिस बल ने रोक लिया. ये किसान दिल्ली की ओर रुख कर रहे थे. दिल्ली जाने की जिद पर अड़े किसान प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद मानें. इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि आज वे अधिकारियों के आश्वासन पर रुक गए, मगर वे दिल्ली जाकर रहेंगे, चाहे उसके लिए उन्हें बैरिकेडिंग तोड़कर ही क्यों न जाना पड़े.
ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?
बता दें कृषि बिलों के विरोध में दिल्ली में डेरा डाले हुए किसानों के समर्थन में आज भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों किसान रुड़की से दिल्ली के लिए निकले थे. जिन्हें रुड़की के गणेशपुर पुल पर रोक दिया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा. काफी देर तक किसान और पुलिस के बीच बातचीत होती रही. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां किसानों ने एक ज्ञापन सौंपकर अधिकारियों के आश्वासन पर आज का कार्यक्रम रद्द कर दिया. किसानों का कहना है कि वह दिल्ली जरूर जाएंगे. इसके लिए अब रणनीति बनाई जाएगी. बड़ी तादाद में किसान ट्रैक्टरों से दिल्ली जाएंगे.
ये भी पढ़ें:कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां