रुड़की:मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी में तैनात सिपाही के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिसकर्मियों का सैंपल लेते हुए पूरी पुलिस चौकी को क्वारंटाइन कर दिया है. साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलौर पुलिस चौकी की देखरेख के लिए दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया है.
रुड़की: मंगलौर पुलिस चौकी सील, पुलिसकर्मी हुए क्वारंटाइन - corona patient in Mangalore police station
मंगलौर पुलिस चौकी में कोरोना मरीज मिलने के बाद पूरे चौकी को सील कर पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है.
![रुड़की: मंगलौर पुलिस चौकी सील, पुलिसकर्मी हुए क्वारंटाइन police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7530748-332-7530748-1591620129394.jpg)
रुड़की
पढ़ें:उत्तराखंड में चाय के बागान कितने सफल? जानिए एक्सपर्ट की राय
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल के संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही कॉन्स्टेबल के परिजनों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है. बॉर्डर पर तैनात 17 पुलिसकर्मियों का भी रैपिड टेस्ट कराया गया है. साथ ही जिले के अन्य बैरियरों पर तैनात पुलिसकर्मियों का भी रैपिड टेस्ट कराया जाएगा.