उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सैकड़ों घरों में सुबह-सुबह पुलिस ने दी दस्तक, ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ चस्पा हुआ नोटिस

रुड़की में पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया गया है. इसी बीच 25 उन मकान मालिकों का चालान काटा गया है, जिन्होंने किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया है. वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने ठगी करने वाले आरोपी के घर के बाहर कुर्की का नोटिस चस्पा किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 13, 2023, 1:46 PM IST

रुड़की:शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया गया है. पुलिस ने सत्यापन नहीं कराने वाले किराए के मकानों में रह रहे किराएदारों के 25 मकान मालिकों पर चालानी कार्रवाई करके उनसे ढाई लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला है. वहीं, दूसरे मामले में लक्सर से हैं, जहां हरियाणा की महिला से धोखाधड़ी कर रकम ऐंठने वाले आरोपी के घर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया है.

बता दें कि गंगनहर कोतवाली पुलिस द्वारा नगर और देहात क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया गया. इसी दौरान पुलिस ने शक्ति विहार कॉलोनी और तेलीवाला गांव के आवासीय भवनों में रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन किया. वहीं बाहरी प्रदेशों के निवासियों के सत्यापन के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने जांच के दौरान 25 भवनों में रह रहे किराएदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर मकान मालिकों पर चालानी कार्रवाई की है.

साथ ही पुलिस ने अन्य मकान मालिकों को हिदायत दी कि अगर आप किसी किराएदार को रखें, तो उसका सत्यापन जरूर कराएं. कोतवाली प्रभारी बीएल भारती ने बताया कि सत्यापन अभियान के दौरान ढाई लाख रुपये का राजस्व वसूला गया है. उन्होंने बताया कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

हरियाणा की महिला से धोखाधड़ी:दूसरे मामले मेंकोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि हरियाणा के रोहतक निवासी मुकेश देवी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि समालखा पानीपत हरियाणा निवासी नरेश उसके घर में किराए पर रहता था. उसके पास उसका बैंक अकाउंट नंबर भी मौजूद था, क्योंकि कभी-कभी वह किराए की रकम उसके अकाउंट में डालता था. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के चलते नरेश द्वारा उनके खाते में एक दिन पूर्व डाली गई. दस हजार की रकम की बाबत लक्सर कोतवाली पुलिस ने उसे लक्सर बुलाया था, तभी उसे पता चला कि नरेश अपहरण के मामले में जेल चला गया है.

ये भी पढ़ें:केदारनाथ यात्रा पर आया राजस्थान का किशोर लापता, पिता ने लगाई मदद की गुहार

ऐसे में उसकी बहन के पति चांद ने अपनी जान पहचान के बधेडी राजपूतान गांव निवासी साजिद से इस बाबत बात की. साजिद ने उनसे कहा कि उसकी एक सिपाही से अच्छी जान पहचान है. जिससे मामले की जांच कर रहे दारोगा से मिलकर वह उनका नाम निकलवा देगा, इसलिए उसे दो लाख रुपये देने होंगे. जिस पर उसने अलग-अलग करके एक लाख साठ हजार की नगदी साजिद और बताए गए पुलिसकर्मी के खातों में डाल दी.

ये भी पढ़ें:अपहरण कर नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details