उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

6 लाख की चोरी के मामले में पुलिस के हाथ लगी सफलता, तीन लोग गिरफ्तार - तीन गिरफ्तार

चोरी के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, इनका एक साथी फरार चल रहा है. आरोपियों के पास से लगभग डेढ़ लाख रुपए के गहने और नकदी बरामद की गई है. साथ ही इनका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.

पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

By

Published : Nov 14, 2019, 9:31 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 10:19 PM IST

हरिद्वारः कनखल थाना क्षेत्र के मिश्रा गार्डन में हुई छह लाख की चोरी का आखिरकार पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं, नगर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस पर भी काफी दबाव था. चोरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने थोड़ी राहत की सांस ली है.

पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले महीने चोरों ने कनखल थाना क्षेत्र के मिश्रा गार्डन कॉलोनी के एक फ्लैट से 6 लाख के गहने और नकदी उड़ा दी थी. जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में दर्ज करवाई थी.

ये भी पढ़ेंःजंग-ए-आजादी में चार बार दून जेल में रहे थे कैद, हर दास्तां बयां करता है नेहरू वार्ड

इस चोरी के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, इनका एक साथी फरार चल रहा है. आरोपियों के पास से लगभग डेढ़ लाख रुपए के गहने और नकदी बरामद की गई है. साथ ही इनका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.

Last Updated : Nov 14, 2019, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details