रुड़की:सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को भाजपा नेता पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष समेत दो आरोपियों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों को चिन्हित करने के लिए वीडियो फुटेज भी हासिल की है. पुलिस हमलावरों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही है.
आपको बता दें कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी भाजपा नेता रामकुमार चौधरी अपने समर्थकों के साथ दो कारों से गुरुवार की सुबह देहरादून जा रहे थे. इसी दौरान हाईवे पर स्थित एक होटल के बाहर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने इनके वाहनों पर पथराव कर दिया, जिसमें भाजपा नेता और उनके समर्थक चोटिल हो गए थे. साथ ही वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष किरत और प्रवीण नौटियाल समेत 40 कार्यकर्ताओं पर बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.
इस मामले में शुक्रवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का भी घेराव भी किया था. पुलिस को अब दोनों नामजद आरोपियों से पूछताछ करनी है, जिसके लिए उनको नोटिस भेजा गया है. इसके अलावा भी पुलिस ने अज्ञात हमलावरों को चिन्हित करने के लिए वीडियो फुटेज भी हासिल की है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि नामजद आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.