रुड़कीः दिल्ली की एक महिला पति की पिटाई से नाराज होकर घर से निकल गई. महिला निकली तो थी अपनी जीवन लीला समाप्त करने, लेकिन अपना खौफनाक इरादा बदल कर रुड़की पहुंच गई. जिसे रुड़की पुलिस ने समझा बुझाकर वापस भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के जहांगीरपुरी निवासी एक युवती ने करीब दो साल पहले दूसरे समुदाय के युवक से लव मैरिज की थी. शादी के कुछ साल बाद दोनों में मनमुटाव हो गया तो दोनों अलग हो गए. इसके कुछ महीने बाद महिला की दूसरे समुदाय के एक अन्य युवक से दोस्ती हो गई. इसके बाद इनमें प्यार हुआ और इन्होंने शादी कर ली.
करीब दो साल तक सब कुछ ठीक चला. इसी बीच पहले पति को इस महिला का मोबाइल नंबर मिला. जिसके बाद पहला पति फोन कर साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगा. महिला ने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया. इसके बाद पहला पति बार-बार फोन कर उसे परेशान करने लगा. इसी बीच महिला के दूसरे पति को जब किसी युवक के फोन करने का पता चला तो उसने विवाद शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ेंःनाबालिग लड़की को ब्लैकमेल कर ले गया होटल, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
आरोप है कि दोनों में विवाद इस कदर बढ़ा कि वर्तमान पति ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस बात से नाराज होकर महिला घर से निकल गई, लेकिन उसका मन बदला तो वो बस में बैठकर रुड़की आ गई. सोमवार को वो रुड़की रोडवेज बस स्टैंड पर लावारिस हालत में घूम रही थी, जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे कोतवाली ले आए.
वहीं, कोतवाली में महिला से पूछताछ की तो उसने आपबीती सुनाई. महिला ने अपने घर जाने की इच्छा जताई. पुलिस ने उसके पति के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो नंबर बंद मिला. महिला के पास वापस जाने के लिए रुपए भी नहीं थे. जिसके बाद पुलिस ने महिला को किराया देकर दिल्ली के लिए रवाना किया.