लक्सर:पुलिस क्षेत्र में अवैध खनन रोकने के लिए अभियान चलाए हुई है. पुलिस ने अवैध खनन रोकने के खिलाफ चलाए अभियान के दौरान अवैध उपखनिज से लदे तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में लेकर सीज किया.
बता दें लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन का धंधा जोरों से चल रहा है. अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए लक्सर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. रविवार को लक्सर पुलिस ने लक्सर के बालावाली तिराहे पर अवैध खनन सामग्री ले जा रहे तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ लिया. जिन्हें अवैध खनन की धाराओं में सीज की कार्रवाई की.