रुड़कीःबुग्गावाला क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन पर पुलिस टीम ने छापेमारी की और दस ट्रैक्टर ट्रॉली और एक एचएम मशीन को सीज किया. सूत्रों की मानें तो पिछले कई महीनों बाद बुग्गावाला पुलिस ने इतनी बड़ी कार्रवाई है. जबकि, क्षेत्र में अवैध खनन लंबे समय से बड़े पैमाने पर होता रहा है.
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि बुग्गावाला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवैध खनन में इस्तेमाल 10 ट्रैक्टर ट्रॉली और एक एचएम मशीन को मौके से सीज किया है.
अवैध खनन के चलते राजस्व को घाटा वहन करना पड़ रहा है. अभी तक हरिद्वार में खनन पर 145 करोड़ का राजस्व प्राप्त होना चाहिए था, लेकिन अभी तक राजस्व सिर्फ 10 करोड़ रुपए ही हो पाया है. डीएम सी रविशंकर ने मामले का संज्ञान लेते हुए सभी चौकियों व खनन क्षेत्रों में कैमरे लगवाने के भी निर्देश दिए हैं.