उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़कीः खनन माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज - रुड़की में खनन माफिया

रुड़की में खनन माफिया पर पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान 10 ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया.

illegal mining in roorkee
illegal mining in roorkee

By

Published : Sep 26, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 10:02 PM IST

रुड़कीःबुग्गावाला क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन पर पुलिस टीम ने छापेमारी की और दस ट्रैक्टर ट्रॉली और एक एचएम मशीन को सीज किया. सूत्रों की मानें तो पिछले कई महीनों बाद बुग्गावाला पुलिस ने इतनी बड़ी कार्रवाई है. जबकि, क्षेत्र में अवैध खनन लंबे समय से बड़े पैमाने पर होता रहा है.

खनन माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि बुग्गावाला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवैध खनन में इस्तेमाल 10 ट्रैक्टर ट्रॉली और एक एचएम मशीन को मौके से सीज किया है.

अवैध खनन के चलते राजस्व को घाटा वहन करना पड़ रहा है. अभी तक हरिद्वार में खनन पर 145 करोड़ का राजस्व प्राप्त होना चाहिए था, लेकिन अभी तक राजस्व सिर्फ 10 करोड़ रुपए ही हो पाया है. डीएम सी रविशंकर ने मामले का संज्ञान लेते हुए सभी चौकियों व खनन क्षेत्रों में कैमरे लगवाने के भी निर्देश दिए हैं.

पढ़ेंः देहरादून को मिलेगी सौगात, रक्षामंत्री 28 सितंबर को दो अंडरपास का करेंगे शिलान्यास

इसी के तहत क्षेत्रीय सीओ को भी एक दिन में कितने खनन वाहन निकले हैं और कितने पर कार्रवाई की गई, इसकी रिपोर्ट हर पंद्रह दिन में देनी अनिवार्य है. सभी पुलिस चौकियों और वन विभाग की चौकियों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा.

वहीं, खनन को लेकर अक्सर बुग्गावाला पुलिस सवालों के घेरे में रही है. क्योंकि कई बार ढीली कार्रवाई के चलते पुलिस की फजीहत भी हो चुकी है. लेकिन इस बार इतनी बड़ी कार्रवाई राजस्व के लिहाज से अच्छा संकेत है या कुछ और ये आने वाला वक्त ही बताएगा.

Last Updated : Sep 26, 2020, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details