लक्सर: राज्य सरकार के निर्देश पर प्रदेश में खनन की छूट दी गयी है. वहीं, लक्सर में अवैध खनन का काम भी शुरू हो गया है. लक्सर पुलिस ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग कर रहे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर आधा दर्जन वाहन सीज किये.
अवैध खनन और ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ पुलिस का अभियान. लक्सर में अवैध खनन और ओवरलोडिंग का सिलसिला जारी है. दरअसल पुलिस को कोरोना से बचाव में लगे देख खनन माफिया मौके का फायदा उठाना चाहता था. लेकिन पुलिस ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग कर रहे वाहनों के खिलाफ अभियान चला दिया.
पढ़ें:लक्सर: मिल में गन्ना ले जा रहे युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
लक्सर में रुड़की मार्ग और हरिद्वार मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें आधा दर्जन वाहनों को पकड़ा गया. वाहन चालकों से वाहनों से संबंधित कागजात मांगे गये. वाहनों के कागजात उपलब्ध न कराये जाने पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में वाहनों को सीज कर दिया है.
लक्सर कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ओवरलोड और अवैध खनन में लगे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. आधा दर्जन वाहनों को सीज कर दिया गया है. इसकी रिपोर्ट भी उप जिलाधिकारी को भेजी जा रही है.