उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा में बह रही बोतल पकड़ने के चक्कर में लापता हुए हरियाणा के दो सगे भाई, तलाश में जुटी पुलिस - दो डूबे बच्चों की तलाश जारी

हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के ठोकर नंबर 5 पर दो बच्चों की गंगा में डूबने की सूचना से हड़कंप मच गया. हरियाणा के पलवल से एक परिवार हरिद्वार गंगा स्नान करने आया था. तेज बहाव की चपेट में आ जाने से तीनों बच्चे नदी में डूबने लगे. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने एक बच्चे को बचा लिया. लेकिन 2 बच्चे बहाव में लापता हो गए. पुलिस लापता दोनों बच्चों की सुबह से तलाश कर रही है.

लापता दो बच्चों की तलाश जारी.

By

Published : Jun 24, 2019, 10:58 PM IST

हरिद्वार:गंगा स्नान के लिए हरियाणा के पलवल से मामा के साथ आए दो सगे भाई रविवार को नदी में डूब कर लापता हो गए. दोनों बच्चे अपने मामा के बेटे नीत के साथ गंगा जल भरने के लिए नदी में उतरे थे. बोतल छूट जाने पर तीनों बच्चे उसे पकड़ने के लिए गंगा में आगे बढ़ गए और तेज बहाव की चपेट में आ गए. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने एक बच्चे को बचा लिया. लेकिन 2 बच्चे बहाव में लापता हो गए. पुलिस लापता दोनों बच्चों की सुबह से तलाश कर रही है.

लापता दो बच्चों की तलाश जारी.

बता दें कि कल देर शाम हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के ठोकर नंबर 5 पर दो बच्चों की गंगा में डूबने की सूचना से हड़कंप मच गया. हरियाणा के पलवल से एक परिवार हरिद्वार गंगा स्नान करने आया था. गंगा जल लेने के लिए सुरेश का बेटा दीपू (14 वर्ष) और अंशुल (12 वर्ष) अपने मामा धर्मवीर के बेटे नीत और प्रीत के साथ गंगा घाट पर पहुंचे थे.

रोडीबेलवाला चौकी इंचार्ज ठाकुर सिंह रावत ने बताया कि तीन बच्चे अपने परिवार के साथ खिचड़ी आश्रम में रुके थे और यहां पर गंगा जल लेने के लिए आए थे. दीपू, अंशुल और नीत बोतल भरने के लिए घाट से सीढ़ियों पर चले गए. इस बीच बोतल छूट गई और तीनों बच्चे उसे पकड़ने गंगा में उतरे और तेज बहाव की चपेट में आ गए. एक बच्चे को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया, बाकी दोनों बच्चों की तलाश की जा रही है. जब तक बच्चे नहीं मिलते हैं, ये अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:इस बार मुश्किलों से भरी है कैलाश मानसरोवर यात्रा, श्रद्धालुओं पर हमेशा मंडरा रहा ये बड़ा खतरा

बच्चों के गंगा में डूब जाने से पुलिस प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं कि घाटों पर चेतावनी बोर्ड ना लगाने की वजह से ऐसे हादसे लगातार होते रहते हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details