हरिद्वार: कोरोना वायरस के बचाव के लिए सरकार ने 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. छोटे से लेकर बड़े तक सभी ने खुद को घरों में लॉक कर दिया है. लेकिन हरिद्वार के भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष को लॉकडाउन का मतलब ही नहीं पता है. इतना ही नहीं नेता जी बिना वजह हूटर बजाते हुए सड़कों पर घूमने निकल पड़े.
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष को नहीं मालूम भारत में लॉकडाउन है, हूटर बजाते हुए निकले शहर में तो पुलिस ने फटकारा - Police scolded BJP leader
हरिद्वार के भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष को लॉकडाउन का मतलब ही नहीं पता और बिना वजह हूटर बजाते हुए सड़कों पर घूमते रहे.
BJP नेता को पुलिस की फटकार
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के बीच मां बालसुंदरी मंदिर में ध्वजारोहण, चैती मेला स्थगित
हरिद्वार पुलिस ने बीजेपी नेता को बिना वजह घूमते हुए देख फटकार लगाई, जिसके बाद बीजेपी नेता गाड़ी वापस मोड़कर निकल गए. ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि सरकार के नियमों का उल्लंघन करने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पर क्या कार्रवाई होती है.