हरिद्वार: एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आज सत्यापन अभियान चलाया. जिसमें बिना सत्यापन के रह रहे सभी किरायेदारों के सत्यापन किए गए. वहीं, पुलिस ने बिना सत्यापन कराये किरायेदारों को कमरा देने वाले मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह किरायेदार रखने से पूर्व उनका सत्यापन अवश्य करवाएं.
पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाते हुए ऐसे मकान मालिकों की फटकार भी लगाई. जिन्होंने अब तक अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं किया था, साथ ही पुलिस ने आगे के लिए उन्हें चेतावनी देते हुए कहा की किसी भी किराएदार को बिना आईडी प्रूफ के कमरा ना दें. पुलिस ने मकान मलिकों से कहा कि किराएदारों से उनका सत्यापन अवश्य कराएं.