हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में बाइक चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. आये दिन बाइक चोर बाइकों पर हाथ साफ कर जाते हैं. मगर पुलिस को इसकी कानों-कान खबर नहीं लगती. सिडकुल थाना क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना सिडकुल द्वारा अलग-अलग टीमें गठित की. जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन चोरी के मामलों में मुखबिर की सूचना पर रोशनाबाद अन्नेकि पुल के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 6 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई है.
सिडकुल में वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सिडकुल थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई थी. इसे लेकर एसएसपी द्वारा कई टीमें बनाई गई थी. वाहन चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.