उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा, दो आरोपियों ने कबूला गुनाह - news of murder in Haridwar

बीते दिनों ज्वालापुर में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि हत्या के चार आरोपियों में से दो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है. वहीं दो अन्य आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

ज्वालापुर में हत्या का खुलासा न्यूज  news of murder in Haridwa
मृतक अब्दुल रहमान, फाइल फोटो

By

Published : Dec 16, 2019, 9:04 PM IST

हरिद्वार: ज्वालापुर में बीते दिनों हुई हत्या के आरोप में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए ने 4 आरोपियों में से दो ने अपना गुनाह कबूल लिया है. साथ ही पुलिस बाकी दो संदिग्धों से अभी भी पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

जानकारी देते एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस.

बता दें कि बीते दिनों सराय रोड की छोटी नहर से अब्दुल रहमान का शव बरामद हुआ था. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने चार युवकों पर संदेह जताते हुए कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर दी थी. जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. वहीं सोमवार को मामले में पुछताछ के दौरान आरोपी किशोर उर्फ मोंटी और अमित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वहीं अब पुलिस आरोपी जावेद और जागीर से पुछताछ कर रही है.

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी गई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 29 नवंबर से उनका बेटा लापता है. जिसके बाद 13 दिसंबर को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के हरी लोक कॉलोनी के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ था. जिसके बाद शव की शिनाख्त अब्दुल रहमान के तौर पर हुई. साथ ही बताया कि जांच में पता चला है कि ये सभी साथ में बैठकर शराब पी रहे थे. शराब पीने के बाद किशोर और अब्दुल रहमान का झगड़ा हुआ.

ये भी पढ़े:जामिया हिंसा : SC की सख्त टिप्पणी, 'स्टूडेन्ट होने की वजह से हिंसा का अधिकार नहीं मिल जाता'

इसी दौरान आरोपियों ने मृतक अब्दुल रहमान को सराय रोड पर छोटी नहर में धक्का दे दिया था. साथ ही बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी किशोर उर्फ मोंटी और अमित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी जावेद और जागीर से पुछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि किशोर 302 के मामले में और अमित आबकारी अधिनियम के तहत पहले भी जेल जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details