उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भगवापुर लूटकांड: तीन आरोपियों को यूपी से लाया गया उत्तराखंड, चोरी का सारा माल भी बरामद - भगवानपुर लूटकांड

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूट का सारा माल बरामद कर लिया है. तीनों आरोपियों को हाल ही में यूपी की शामिल पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिन्हें बी वांरट पर उत्तराखंड लाया गया.

Bhagwanpur news
पुलिस की गिरफ्त में तीन आरोपी.

By

Published : Feb 1, 2021, 8:07 PM IST

रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र में पिछले साल सात नवंबर को हुई लूट के मामले में पुलिस तीन आरोपियों को बी वारंट पर यूपी की शामली जेल से रुड़की लाई, जहां उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूट का सारा माल बरामद कर किया. इस मामले में एक आरोप को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. उसने इन आरोपियों की जानकारी दी थी.

इस मामले में हरिद्वार एसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि बीती सात नवंबर को भगवानपुर थाना में सोनू उर्फ सोनी ने तहरीर दी थी. जिसमें उसने कहा था कि अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर उसकी पत्नी से जेवरात और नगदी लूटी है. पुलिस ने बीती 21 नवंबर को इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिसने पूछताछ में तीन अन्य आरोपियों सन्नी, पारूल और विशाल निवासी सहारनपुर का नाम भी बताया था. पुलिस तभी से उनकी तलाश कर रही थी.

पढ़ें-रुद्रपुर में ऑटो और इनोवा कार की जोरदार टक्कर, बिहार निवासी दो लोगों की मौत

इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि जिन तीन आरोपियों की वो तलाश कर रहे हैं. उन्हें हाल ही में यूपी की शामली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो इस वक्त वहां की जेल में बंद हैं. इसके बाद भगवानपुर पुलिस बी वांरट पर शामिल जेल रुड़की लेकर आई, जहां उनसे पूछताछ की गई. तीनों आरोपियों को निशानदेही पर पुलिस ने लूट का सारा सामान बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details