लक्सर:नगर में बीते दिनों गनोली गांव के पास हुई लूट के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है. आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है. हालांकि दो अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.
गनोली गांव के पास हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. कोतवाल वीरेंद्र नेगी ने बताया कि गनोली फैक्ट्री के पास कुछ दिनों पहले तीन नकाबपोशों ने एक व्यक्ति के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी को जेल भेजा दिया गया है. मामले में दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बता दें लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंद वाला गांव निवासी मोहित पुत्र तेजपाल लक्सर में एक दुकान पर काम करते हैं. कुछ दिन पहले रोज की तरह वे रात के करीब 8 बजे काम निपटाने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान गोवर्धनपुर मार्ग पर गनोली गांव के पास उनके पीछे से आ रहे तीन नकाबपोश बाइक सवारों ने उन्हें रोक कर लिया. इसके बाद 5000 की नकदी और दो मोबाइल लूट लिए थे. विरोध करने पर तीनों ने उनके साथ मारपीट भी की थी.
ये भी पढ़ें:भाकियू ने बिजली विभाग के अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी
वारदात की सूचना से मौके पर पुलिस ने कई घंटों तक क्षेत्र में कांबिग की लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल पाया था. लेकिन मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर लूट के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.