उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किरायेदार का सत्यापन नहीं करवाने वालों पर शिकंजा, लगाया 10 हजार का जुर्माना - रुड़की न्यूज

संदिग्धों पर नजर बनाए रखने के लिए पुलिस रुड़की और आसपास के इलाके में सत्यापन अभियान चला रही है

पुलिस ने दर्जनों भवन स्वामियों पर लगाया जुर्माना

By

Published : Apr 8, 2019, 9:20 AM IST

Updated : Apr 8, 2019, 10:14 AM IST

रुड़की:उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है. संदिग्धों पर नजर बनाए रखने के लिए पुलिस रुड़की और आसपास के इलाके में सत्यापन अभियान चला रही है.

पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

पढ़ें- तीर्थनगरी में आतंक बन चुके बंदरों से मिलेगी निजात, पहले दिन 50 बंदर कैद

सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि रुड़की में एसएसपी के आदेश पर ये सत्यापन अभियान चलाया गया था. लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सिविल लाइन, मोहनपुरा, लालकुर्ती, साउथ सिविल लाइन, ढंढेरा आदि कॉलोनियों में पुलिस ने घर-घर जाकर लोगों के बारे में जानकारी ली और किरायेदारों का सत्यापन किया.

इस दौरान कुछ मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का सत्यपान नहीं कराया था. जिन पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. पुलिस ने कुल 3.50 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है. इस कार्रवाई के बाद मकान मालिकों अपने किरायेदारों के सत्यापन संबंधित कागज लेकर सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे और उनका सत्यापन कराया.

Last Updated : Apr 8, 2019, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details