लक्सर: जमीन के नाम पर एक व्यक्ति से 6 लाख रुपये हड़पने और जमीन दूसरे लोगों को बेचने का मामला सामने आया है. पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कनखल थाना क्षेत्र के सर्वप्रिय विहार निवासी अमोद चौधरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने कोतवाली क्षेत्र के दाबकी कलां गांव निवासी रामपाल, धर्मपाल, आजाद सिंह और अमित के साथ वर्ष 2016 में एक जमीन का सौदा 14 लाख रुपये में तय किया था. उसी समय उसने 6 लाख रुपये एडवांस दे दिए थे. जिसके बाद इसका पंजीकृत इकरारनामा हुआ था. मार्च 2017 में जमीन का बैनामा किया जाना था. लेकिन आरोपितों ने बैनामा नहीं कराया और कई साल से उसे बहाने बनाकर टालते रहे. इस दौरान एक आरोपित रामपाल की मौत भी हो गई.