उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस और आर्मी जवानों के बीच हाथापाई मामला, सैन्यकर्मियों समेत कई युवकों के खिलाफ केस दर्ज - Police Registered Case Against Army Personnel and others

रुड़की में पुलिस और आर्मी के जवानों के बीच हुई हाथापाई का मामला तूल पकड़ने लगा है. मामले में पुलिस ने सेना के जवानों और अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.

army and policemen fight
पुलिस और आर्मी के जवानों के बीच हाथापाई

By

Published : Jul 3, 2022, 10:49 AM IST

Updated : Jul 16, 2022, 1:01 PM IST

रुड़कीःगंगनहर कोतवाली क्षेत्र में देहरादून दिल्ली हाईवे पर सैन्यकर्मी और पुलिसकर्मियों के बीच हुए विवाद मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सेना के जवानों और अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले की जांच उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह कुंवर को सौंपी गई है. फिलहाल, पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.

गौर हो कि बीती 1 जुलाई को भगवानपुर थाने के उपनिरीक्षक अनिल सिंह बिष्ट रामनगर कोर्ट में एक आरोपी की रिमांड लेने के लिए गए थे. वहां से वापसी में वो अपनी निजी कार से भगवानपुर की ओर लौट रहे थे. तभी सेना के एक ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसमें कार का टायर फट गया था. जबकि अन्य जगहों से भी कार क्षतिग्रस्त हो गई थी. आरोप है कि उपनिरीक्षक की ओर से इसका विरोध करने पर ट्रक के चालक और अन्य सैन्य कर्मियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की गई.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून-दिल्ली हाईवे पर पुलिस और आर्मी के जवानों के बीच हुई हाथापाई, देखें कौन किस पर पड़ा भारी

वहीं, भीड़ बढ़ने पर मौके पर मौजूद युवकों की भी पुलिस कर्मियों से बहस हो गई थी. पुलिस और आर्मी के जवानों बीच पहले तो जमकर बहस हुई और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया. सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही भीड़ ने सेना का वाहन वहां से निकाल दिया था. आरोप है कि आर्मी का वाहन रोका गया तो मौके पर मौजूद लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था और सैन्यकर्मियों के समर्थन में नारेबाजी करने लगे. इस बीच सैन्यकर्मी वहां से ट्रक लेकर निकल गए थे.

आर्मी के अज्ञात ट्रक चालक और अमन के अलावा आठ से दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.- ऐश्वर्य पाल, गंगनहर कोतवाली प्रभारी

Last Updated : Jul 16, 2022, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details