रुड़कीःभगवानपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर कालसो गांव में शादी समारोह में बारद्वारी की रस्म के दौरान बारातियों के साथ मारपीट और पथराव करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक ग्रामीण की तहरीर पर पांच नामजद समेत एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसी के साथ पुलिस बारात में बनाई जा रही वीडियो के आधार पर बवाल करने वाले लोगों को चिह्नित कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर क्षेत्र के डाडापट्टी गांव निवासी एक ग्रामीण के बेटे की बारात गुरुवार को क्षेत्र के ही अकबरपुर कालसो गांव में आई थी. जिस समय बारद्वारी की रस्म चल रही थी, उसी समय एक बाराती और बैंडवाले के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि कालसो गांव निवासी बैंडवाले के पक्ष में गांव के कई लोग आ गए और बारातियों से धक्का-मुक्की शुरू कर दी. जिस पर बारातियों ने हंगामा कर दिया. इससे विवाद और ज्यादा बढ़ गया.
पढ़ें-Bride Appeared in Exam: सात फेरों के बाद एग्जाम देने पहुंची दुल्हन, परीक्षा केंद्र के बाहर दूल्हे ने किया इंतजार