हरिद्वार: बीते दिनों गंगा किनारे रोड़ी बेलवाला से गायब चार सगी नाबालिग बहनों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की रुड़की रेलवे स्टेशन पर चार नाबालिग लड़कियों के साथ दो व्यक्ति बैठे है, जो कहीं बाहर जाने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. जिसके बाद इस घटना का खुलासा हुआ.
बता दें कि बीते 29 जनवरी को मनोज की चार नाबालिग बेटियां अचानक घर से गायब हो गई थी. मनोज हरिद्वार के विष्णु घाट पर फूल पत्ती बेचकर अपना गुजर बसर करता है. घर से गायब बेटियों की शिकायत मनोज ने हरिद्वार कोतवाली में दर्ज कराई गई थी. घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने एक टीम गठित कर मामले की छानबीन शुरू करने के निर्देश दिए थे.