लक्सर: शहर में दरगाह पुर गांव में मदरसे के मामले को लेकर हिंदू संघर्ष समिति के अध्यक्ष कपिल गोयल रविवार को गांव के शिव मंदिर में अनशन पर बैठ गए. इसके बाद हिंदू जागरण मंच और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच कर विरोध करने लगे. वहीं सूचना पर पहुंचे एसडीएम और कोतवाल ने दोनों पक्षों से वार्ता की, जिसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने अनशन समाप्त किया.
लक्सर मदरसे मामले में पहुंची पुलिस, दोनों पक्षों से कराई वार्ता पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र हुए आशीष के मुरीद, कहा- समाज को ऐसे शिक्षक की है जरूरत
बता दें कि लक्सर कोतवाली रायसी के दरगाह पुर गांव में मदरसा निर्माण को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद चल रहा है. मामला फिलहाल नैनीताल हाई कोर्ट में लंबित है. हाई कोर्ट ने किसी भी तरह के निर्माण पर पाबंदी लगाई हुई है. पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निर्माण ध्वस्त करा दिया था. कपिल का आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोग उन्हें धमकियां दे रहे हैं. नैनीताल हाई कोर्ट ने उसकी सुरक्षा के आदेश भी दिये हैं. बावजूद पुलिस ने सुरक्षा मुहैया नहीं कराई है.
पढ़ें-बप्पा की रंग-बिरंगी मूर्तियों से गुलजार हुआ बाजार, 300 से 15 हजार में बिक रहे गणपति
वहीं, सूचना मिलने पर एसडीएम पूरन सिंह राणा और कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. जहां पर अनशनकारियों से बातचीत की. इस दौरान पुलिस ने कपिल की सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया. साथ ही मदरसे में नमाज पढ़े जाने को लेकर दूसरे पक्ष से वार्ता करने की बात कही.