हरिद्वार: मेडिकल स्टोर की आड़ में कुछ लोग नशे का काला व्यापार कर रहे हैं, जिस पर पुलिस ने अभी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ज्वालापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने जिला दवा निरीक्षक के साथ मिलकर क्षेत्र के करीब दर्जन भर से मेडिकल स्टोर और क्लिनिकों पर छापेमारी की. पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद दवा व्यापारियों में हड़कंप मच गया और कई व्यापारी मेडिकल स्टोर बंद करके भागे. पुलिस ने गड़बड़ी मिलने पर चार मेडिकल स्टोरों को सील किया है.
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में मंगलवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस और जिला दवा निरीक्षक मिलकर एक साथ कई मेडिकल स्टोरों और क्लीनिक पर छापा मारा. ज्वालापुर में गौरव मेडिकल और रजत मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट नहीं मिले. इसके साथ ही कई अन्य अनियमितता भी मिली. इसके साथ ही सराय में जन औषधि केंद्र बेहद ही छोटी दुकान में अव्यवस्थित रूप से संचालित हो रहा था. झंडा चौक के पास एक क्लीनिक पर डॉ. तैनात नहीं मिला, यहां चिकित्सक का नाबालिग बेटा बैठा था. जिसके बाद मेडिकल स्टोरों और क्लीनिक पर ताला लगा दिया.
पढे़ं-NCRB की चौंकाने वाली रिपोर्ट, उत्तराखंड में हर दिन रेप की शिकार हो रहीं महिलाएं