उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कच्ची शराब को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, उपकरण समेत कई सामान जब्त - लक्सर हिंदी समाचार

थाना पथरी क्षेत्र के अंतर्गत दिनारपुर गांव में कच्ची शराब बनाए जाने की शिकायत पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी. पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर टीम ने गांव में छापेमारी की गई.

laksar
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी

By

Published : Feb 3, 2020, 2:09 PM IST

लक्सर:थाना पथरी क्षेत्र के अंतर्गत दिनारपुर गांव में पुलिस ने कच्ची शराब पर लगाम लगाने के लिए अभियान चालाया. इसी कड़ी में पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके कच्ची शराब बनाने के उपकरण और 700 लीटर लाहन नष्ट किया. वहीं पुलिस की कार्रवाई की भनक शराब माफिया को पहले ही लग चुकी थी और वे मौके से फरार होने में कामयाब रहे.

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी

गौर हो कि थाना पथरी क्षेत्र के अंतर्गत दिनारपुर गांव में कच्ची शराब बनाए जाने की शिकायत पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी. पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर टीम ने गांव में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस टीम ने शराब बनाने की भट्ठी और 700 लीटर लाहन मौके पर नष्ट किया. वहीं छापेमारी की भनक शराब माफियाओं को पहले ही लग चुकी थी और वे मौके से फरार होने में कामयाब रहे. साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस छापेमारी तो कर रही है, लेकिन कच्ची शराब पर पूरी तरह लगाम नहीं कस पा रही है.

ये भी पढ़ें: मायके वालों से फोन पर बात करना पड़ा महंगा, पति ने कहा- तलाक-तलाक-तलाक

वहीं, मामले में एसएचओ सुखपाल सिंह मान का कहना है कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके इस कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रही है. उन्होंने कहा कि अभियान जारी है, जल्द कच्ची शराब पर पूर्णतया लगाम लग जाएगी और शराब माफिया पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details