उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में नशा तस्कर की संपति जब्तीकरण की कार्रवाई तेज, पुलिस ने घर पर मारा छापा - Drug smuggler property seized

लक्सर में नशा तस्करी के आरोपी की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई तेज हो गई है. आज लक्सर पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी की. जिसमें कई दस्तावेज बरामद किये हैं.

Etv Bharat
संपति जब्तीकरण की कार्रवाई तेज

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 21, 2023, 3:41 PM IST

लक्सर: नशा तस्करी के आरोपी की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई के लिए लक्सर पुलिस एक्शन में है. लक्सर पुलिस ने पहले आरोपी के घर की तलाशी के लिए कोर्ट से सर्च वारटं लिया. जिसके बाद आरोपी के घर पर छापेमारी की गई. जिसमें कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं.

बता दें कोतवाली क्षेत्र में नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से 4 सितम्बर को औषधि निरीक्षक अनीता भारती (ड्रग्स इंस्पेक्टर)तथा नारकोटिक विभाग ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई के दौरान लक्सर नगर क्षेत्र एवं सुल्तानपुर क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी. इस दौरान सुल्तानपुर स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक सलाउद्दीन पुत्र मौहसिन निवासी सुल्तानपुर को नशीली दवाईयों का कारोबार करते हुये गिरफ्तार किया गया. जिसके कब्जे से नशीले इनजेक्शन व अन्य नशीली दवाईयां भी बरामद हुई थी. जांच में गिरफ्तार आरोपी के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित किया जाना पाया गया है. आरोपी द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति के सम्बन्ध में लक्सर पुलिस ने न्यायालय से आरोपी सलाउद्दीन के घर की तलाशी के लिए सर्च वारंट प्राप्त किया.

पढ़ें-रुड़की के पास फैक्ट्री में बड़ा हादसा, बॉयलर फटने से 17 कर्मचारी बुरी तरह झुलसे, यूपी पुलिस ने दी सूचना

इस बाबत कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी सलाउददीन के घर की तलाशी ली. आरोपी के घर से संपति से सम्बन्धित अहम दस्तावेज मिले हैं. जिनका परीक्षण किया जा रहा है. साथ ही नशे के कारोबार से अर्जित संपत्ति में संलिप्तता पाये जाने पर आरोपी की अवैध रूप से अर्जित संपति को जब्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details