उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: उर्स के मद्देनजर प्रशासन चौकस, सजने लगी दुकानें - मेहंदी डोरी की प्रथम रस्म

उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पिरान कलियर की दरगाह में साबिर पाक के उर्स की तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट है. वहीं, व्यवस्थाओं के चाक-चौबंद करने के लिए प्रशासन बैठक से लेकर निरीक्षण में लगा हुआ है.

उर्स के मद्देनजर प्रशासन चौकस

By

Published : Nov 6, 2019, 5:24 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 6:58 PM IST

रुड़कीः सूफी संतों की नगरी पिरान कलियर मे विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के 751वें सालाना उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. दरगाह प्रशासन और जिला प्रशासन ने उर्स को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं, 10 नवंबर को उर्स का मुख्य दिन है. इससे पहले तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दावे किए जा रहे हैं.

बता दें कि उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पिरान कलियर की दरगाह में साबिर पाक के उर्स की तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट है. वहीं, व्यवस्थाओं के चाक-चौबंद करने के लिए प्रशासन बैठक से लेकर निरीक्षण में लगा हुआ है.

उर्स के मद्देनजर प्रशासन चौकस.

ये भी पढ़ेंःमानव श्रृंखला बनाने में दून नगर निगम ने तोड़ा आगरा का रिकॉर्ड, रचा नया कीर्तिमान

वहीं, हर साल मनाए जाने वाले उर्स में पाकिस्तान से जायरीनों का जत्था पहुंचता पिरान कलियर पहुंचता है. जिसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. इसके साथ ही दरगाह और उसके आसपास रंग रोगन, साफ-सफाई आदि कि व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है. उर्स का आगाज मेहंदी डोरी की प्रथम रस्म के साथ हो चुका है. इसके बाद छोटी रोशनी बड़ी रोशनी कुल शरी आदि रस्मोआत अदा की जाती है.

इस मौके पर एसडीएम रविंद्र सिंह ने बताया सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. उधर, उर्स में आने वाले जायरीनों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए तैयारियां की जा रही है.

Last Updated : Nov 6, 2019, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details