हरिद्वार: सिडकुल थानाक्षेत्र में गुरुवार रात को दो युवकों ने पुलिस के साथ अभद्रता की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम अमन और गुरमीत है.
जानकारी के मुताबिक रोशनाबाद क्षेत्र के कलेक्टर चौक पर कोर्ट चौकी प्रभारी दिलबर कंडारी चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रोककर कागजात मांगे. पहले तो युवक ने कागज दिखाने के नाम पर बहाना बनाया फिर अपने भाई को भी फोन करके मौके पर बुला लिया.