रुड़की:कोरोना काल जैसे महामारी के दौर में हर किसी की जिम्मेदारी बढ़ गई है. इस कड़ी में पुलिस ने भी अपने काम का तरीका थोड़ा बदल लिया है. अपराध पर अंकुश लगाने के बाद स्वयं को सुरक्षित रखना भी जरूरी है. ऐसे में उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिसकर्मी फरियादियों के घर पहुंचेगी. हालांकि, यदि कोई बड़ी समस्या हो तो ही थाना, कोतवाली आने के आदेश जारी हुए हैं. इसके साथ ही ये भी निर्देशित किया गया है कि थाने और कोतवाली में भीड़ इकठ्ठा ना करें. फरियादियों के द्वार जाने से पूर्व पुलिस मास्क, गल्व्स, सैनिटाइजर आदि बचाव के इंतजाम सुनिश्चित करें.
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा कि देहात के सभी थाना चौकियों और कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया गया है कि वह फरियादियों की शिकायत उनके घरों पर ही जाकर सुनें. हाल ही में कोरोना वायरस ने पुलिस महकमे में कोहराम मचाया हुआ है. कई पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आने से क्वारंटाइन में हैं. ऐसे में स्वयं को सुरक्षित रखना और अपराध पर नियंत्रण रखना भी पुलिस पर दोहरी जिम्मेदारी बन गई है.