उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रमजान को लेकर पुलिस ने की बैठक, घर में ही नमाज अदा करने की कही बात

लक्सर में एसपी देहात स्वप्न किशोर की अगुवाई में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में लोगों के साथ रमजान के महीने को लेकर चर्चा की गई. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया.

By

Published : Apr 22, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 9:03 PM IST

laksar police
रमजान से पहले लोगों के साथ पुलिस ने की बैठक.

लक्सर: लॉकडाउन के बीच लक्सर कोतवाली में क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान और इलाके के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की गई. रमजान महीने की शुरुआत से पहले एसपी देहात स्वप्न किशोर की अगुवाई में बैठक की गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन किया गया.

इस बैठक में लॉकडाउन का पालन करते हुए रमजान में नमाज पढ़ने और तरावीह पढ़ने के दौरान ज्यादा लोगों को इकट्ठा न होने के लिए कहा गया. साथ ही मस्जिदों में 3-4 लोगों को नमाज अदा करने के लिए कहा गया.

रमजान को लेकर पुलिस ने की बैठक.

पढ़ें:लक्सर: राहत शिविर की दीवार फांदकर दो युवक फरार, केस दर्ज

एसपी देहात स्वप्न किशोर ने कहा कि लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में रहकर ही नमाज पढ़े. साथ ही रमजान में अपने घरों में रहकर इबादत करें. वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से दिये गए सभी आदेशों का पालन करने पर ही कोरोना महामारी को हराया जा सकता है.

Last Updated : Apr 22, 2020, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details