हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में SSP के निर्देश पर पुलिस चौकी प्रभारी दिलबर सिंह कण्डारी ने क्षेत्र के व्यापारियों और संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की. इस दौरान दीपावली और अन्य त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर चर्चा हुई. वहीं, पुलिस ने सभी से अपील की कि आने वाले सभी त्योहार शांतिपूर्वक मनाए जाएं, इसके लिए सभी लोग सहयोग दें.
चौकी प्रभारी दिलबर सिंह कण्डारी ने कहा कि क्षेत्र के व्यापारियों और संभ्रांत नागरिकों की सजगता और सहयोग से ही सभी त्योहार व कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होते हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना की सभी गाइडलाइनों का पालन करते हुए सभी त्योहार मनाएं. व्यापारी बाजार आने वाले ग्राहकों को कोरोना के प्रति बचाव के बारे में बताएं. इसके लिए व्यापारियों को स्वयं मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
ये भी पढ़ें: डॉ. धर्मेंद्र ने दिलाई उत्तराखंड को नई पहचान, स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शीर्ष वैज्ञानिकों में शामिल