लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में फर्जी निवास प्रमाण-पत्र के जरिए शिक्षा विभाग में नियुक्ति पाने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है. आरोपी शिक्षक क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय झींवरहेडी में तैनात था. उप शिक्षा अधिकारी सुमन अग्रवाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
बता दें कि फर्जी प्रमाण-पत्रों से शिक्षा विभाग में नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों की जांच एसआइटी कर रही है. एसआइटी की जांच में कई शिक्षकों के प्रमाण-पत्र फर्जी निकलने के बाद उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज कराए गए हैं. ऐसा ही एक फर्जीवाड़ा का मामला लक्सर में सामने आया है. जिसके बाद उप शिक्षा अधिकारी सुमन अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. उप शिक्षा अधिकारी सुमन अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय झींवरहेडी में तैनात अतुल कुमार का स्थानीय निवास प्रमाण-पत्र फर्जी पाया गया. वहीं, स्पष्टीकरण तलब करने पर भी वह एसआइटी के समक्ष पेश नहीं हुए.