रुड़की: हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव की मतगणना (Haridwar Panchayat Election Vote Counting) के बाद विवाद की खबर लगातार सामने आ रही है. मतगणना (Haridwar Panchayat Election) के परिणाम को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है. पंचायत चुनाव की मतगणना के परिणाम को लेकर किशनपुर जमालपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीण देर रात मतगणना स्थल के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की. जब ग्रामीण पुलिस के समझाने के बाद भी नहीं माने तो भारी पुलिस बल मौके पर बुलाया गया. जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को वहां से भगाया. वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिसके बाद ग्रामीण वहां से चले गए.
हरिद्वार पंचायत चुनाव: परिणाम घोषित नहीं होने पर मतगणना स्थल पर धरना, पुलिस ने भांजी लाठियां - पंचायत चुनाव की मतगणना
पंचायत चुनाव की मतगणना (Haridwar Panchayat Election Vote Counting) परिणाम को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है. पंचायत चुनाव की मतगणना के परिणाम को लेकर किशनपुर जमालपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीण देर रात मतगणना स्थल के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद पुलिस ने लाठी भांज कर लोगों को वहां से भगाया.
जानकारी के मुताबिक रुड़की ब्लॉक के किशनपुर जमालपुर गांव (Roorkee Kishanpur Jamalpur Village) का परिणाम घोषित ना किए जाने से नाराज लोगों ने मतगणना स्थल के बाहर धरने पर बैठकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बसपा समर्पित जिला पंचायत प्रत्याशी नीलम और उसके पति आदेश का आरोप था कि सुबह से उनके चुनाव का परिणाम घोषित नहीं किया गया. वहीं चुनाव में आदेश ने अपनी पत्नी की जीत का दावा किया है, इसी को लेकर देर रात को मतदान स्थल के बाहर धरने पर बैठ गए.
हालांकि पुलिस इन्हें समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. जिसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए भीड़ को वहां से खदेड़ दिया. मामले में एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल (SP Dehat Parmendra Singh Doval) ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य की एक सीट के लिए ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि उनको समझा बुझा कर भेज दिया गया है.