उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Makar Sankranti 2022: स्नान के लिए हरिद्वार आ रहे श्रद्धालु भेजे जा रहे वापस, बॉर्डर पर सख्ती

उत्तराखंड में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के मद्देनजर मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान के लिए अन्य प्रदेशों से हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन पर रोक लगाई गई है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी सख्ती दिखा रहा है. गंगा स्नान करने आ रहे लोगों को पुलिस यूपी बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग कर वापस भेज रही है.

वाहनों की चेकिंग
वाहनों की चेकिंग

By

Published : Jan 13, 2022, 2:51 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 3:07 PM IST

रुड़की:कोरोना और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान के लिए अन्य प्रदेशों से हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन पर रोक लगाई गई है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी सख्ती दिखा रहा है. आज से ही पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है और गंगा स्नान के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को वापस भेजा जा रहा है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब से श्रद्धालु मकर सक्रांति पर स्नान के लिए हरिद्वार का रुख करते हैं. वहीं बाहरी प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं के गंगा स्नान पर रोक लगाई गई है. इसको देखते हुए प्रदेश की सभी सीमाओं पर पुलिस बल, पीएसी व अर्धसैनिक पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात

गुरुवार सुबह नारसन बॉर्डर पर अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर पुलिस ने उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले करीब 100 से अधिक वाहनों को वापस भेजा. चेकिंग के कारण बॉर्डर पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. इस दौरान जाम की स्थिति बन गई. इस दौरान पुलिस ने चेताया है कि किसी को भी गंगा स्नान के लिए हरिद्वार नहीं जाने दिया जाएगा.

पढ़ें:Makar Sankranti 2022: ऋषिकेश में बढ़े कोरोना के मामले, गंगा स्नान पर लगा प्रतिबंध

वहीं, इस मामले में एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि संक्रमण को लेकर बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही कोरोना नियमों का पालन कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों को पहचान पत्र देखकर बॉर्डर पार करने दिया जा रहा है. गौरतलब है कि जनवरी माह में उत्तराखंड में कोरोना के केस बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इस कारण उत्तराखंड में चुनावी रैलियां भी वर्चुअल हो रही हैं.

Last Updated : Jan 13, 2022, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details